बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर शनिवार की देर रात चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा- सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बहछा मोड़ के समीप पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चला। कार्रवाई में पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 3 पिकअप वाहन एवं एक मैजिक वाहन सहित 19 मवेशी जब्त किए गए।
मामले में पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। सभी ज़ब्त मवेशियों को चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा निवासी गुलाम सरवर को जिम्मेनामा पर दिया गया। पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि गया के रास्ते चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा मोड़ से भवेशी लदा वाहन गुजरने वाला है।जो कि क्रूरता पूर्वक मवेशियों को लादकर पशु तस्करों द्वारा गाय एवं बैलों को कहीं अन्य राज्यो को ले जा रहें है।पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले की चंद्रदीप पुलिस ने शनिवार की देर रात तस्करी कर ले जा रहे 3 पिकअप वाहन एवं एक मैजिक से पशुओं को जब्त किया। ज़ब्त सभी पशुओं में 17 बैल एवं दो गाय शामिल है।
साथ ही पुलिस ने तीन चालक एवं एक उप चालकको गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालको एवं उपचालक की पहचान अरमान खान पिता इनाम खान ग्राम भदैया थाना बाराचट्टी,अरसाद पिता मोहम्मद काला ग्राम बेलहरी थाना बेला जिला गया, रोहित पासवान पिता रामलखन पासवान, निरज ठाकुर पिता नागेश्वर ठाकुर ग्राम भरड़ा जिला जमुई के रूप में की गई है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद सरफुद्दीन, निरीक्षक एसपीसीए टुनटुन कुमार पासवान एवं पुलिस के जवानों के सहयोग से थानाक्षेत्र के बहछा मोड़ के समीप से चार वाहनों पर लदे 19 मवेशियों के साथ चार लोंगो को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गए।
गिरफ्तार पशु तस्करी में शामिल चालकों ने बताया कि सभी मवेशियों को गया से बंगाल ले जा रहे थे। बताते चलें कि 3 दिन पूर्व भी बरहट थाना की पुलिस ने 12 मवेशियों के साथ 4 तस्करो को धर दबोचा था। बीते एक दिन पूर्व भी जिले की खैरा पुलिस ने भी 9 मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था। सूत्र बताते हैं कि इस रास्ते से बड़े पैमाने पर पशुओं को तस्करी कर बंगाल व फिर बंग्लादश भेजा जाता है। बता दें कि जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन जिले में अवैध कारोबार को रोकने को लेकर बेहद सख्त हैं। बरहाल पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर पशुओं को मुक्त करा दिया है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मामले में चार वाहन जब्त कर 19 मवेशियों को मुक्त कराया गया है। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्बन्धित मामले में 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने इस बाबत बताया कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार करने वाले को पनपने नहीं दिया जाएगा।
साथ ही इस धंधे में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद सरफुद्दीन, निरीक्षक एसपीसीए टुनटुन कुमार पासवान एवं पुलिस के जवान शामिल थे।
Comments are closed.