बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/ जमुई
जमुई में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक ने दो नाबालिग स्कूली छात्र को बिजली के खंभे से बांध दिया। फिर उसकी पिटाई कर दी। मिली जानकारी अनुसार जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोबाइल चोरी के शक में दो नाबालिग छात्र को बिजली के पोल से बांध दिया गया। आरोप है कि युवक ने उसकी पिटाई भी की। वहीं किशोर के खंभे से बांधने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर परिजनों से शिकायत करने पर गांव के लोगों ने दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने का अथक प्रयास भी किया।
हालांकि दो किशोर के साथ बिजली के पोल में बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला बीते एक दिन पूर्व बुधवार के दिन चंद्रदीप थाना क्षेत्र के डिहरी गांव का बताया जा रहा है।गांव के रहने वाले युवक ने ही गांव के दो किशोर पर शक के आधार पर फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए दोनों नाबालिग को पहले गांव में लगे बिजली के पोल में बांधा एवं दोनों किशोर से पूछताछ कर उसकी पिटाई कर दी। बताया जाता है कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी निवासी 13 वर्षीय सोनू कुमार पिता संजीत सिंह एवं सौरभ कुमार उम्र करीब 16 वर्ष पिता दिलीप कुमार को उनके ही ग्रामीण प्रशांत कुमार पिता विजय सिंह ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उक्त दोनों नाबालिक बच्चों को बिजली के पोल से बांध दिया।
इसके बाद नाबालिक की पिटाई कर दी गई। चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में दो नाबालिक बच्चों को मोबाइल के चोरी का आरोप लगाकर उनके ही ग्रामीण द्वारा बिजली के पोल में बांधने का मामला व वीडियो की जानकारी मिली है। मामले में पिटाई की भी बात सामने आ रही है। पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 165/24 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए अनुसंधान की जा रही है।
Comments are closed.