बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग लोहंडा के समीप गुरुवार को उमश भरी गर्मी के बाद मौसम ने अचानक मिजाज बदला इसके बाद आसमान से बारिश के साथ तेज मेघ गर्जन होने लगा।
इसी दौरान BR 53 F 1958 नंबर की टीवीएस बाइक पर सवार होकर दो युवक बारिश से बचने के लिए सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग लोहंडा के समीप बरगद के पेड़ के नीचे छुप गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इस घटना में मृतक युवक की पहचान लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुरडीह निवासी, मनीष कुमार पिता अशोक मंडल, रिकी कुमार पिता उमेश यादव के रूप में की गई है। वही घटनास्थल पर सिकंदरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा सिकंदरा थाना को दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक दोनों युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।बताया जाता है कि गुरूवार की दोपहर दोनों युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर समरसेबल का स्टार्टर बनवाने के लिए सिकंदरा बजार आ रहा था। सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग के लोहंडा गांव के पास पहुंचते ही तेज बारिश शुरु हो गई।जिससे बचने के लिए दोनों युवक लोहंडा गांव के पास बरगद पेड़ के नीचे छुप गया।उसी दौरान आसमान में बिजली चमकी और अचानक वज्रपात हो गया। जिससे दोनों युवक वज्रपात के चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
Comments are closed.