जमुई: विद्यायक ने प्लस टू उच्च विद्यालय में 15 लाख की राशि से बनने वाले चहारदीवारी का किया शिलान्यास।
बिहार न्यूज़ लाइव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिले के झाझा विधायक दामोदर रावत ने 15 लाख की लागत से बनने वाली प्लस टू महंत रघुनाथ पुरी उच्च विद्यालय ताजपुर में चारदीवारी का विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।विधायक ने बताया कि राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण के निधि से शिक्षा के क्षेत्र में 15 लाख की राशि विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य के लिए देकर शिक्षा एवं शिक्षण के संस्थान के प्रति गंभीर हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में हर व्यक्ति को जोड़ने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की नीतीश सरकार पूरी तत्परता के साथ अपने प्रयासों में जुटी हुई है। जिससे हर बच्चे को शिक्षा से जुड़ा जाए तथा हर क्षेत्र को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर समाज को एक नया आयाम प्रदान किया जाए।
आगे उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा लगातार नए-नए पहल किए जा रहे हैं। जिससे शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा की एक नई अलग पैदा की जा सके और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ा जा सके। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य झाझा विधायक दामोदर रावत ने महंत रघुनाथ उच्च विद्यालय ताजपुर विद्यालय के चारदीवारी शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचकर भूमि पूजन करा कर निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं भी दी और शिक्षा के क्षेत्र में हर तरह के संभव प्रयास करने का सभी लोगों को आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इस दौरान विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य के शिलान्यास को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी थी ग्रामीणों ने झाझा विधायक दामोदर रावत का गर्मजोशी से स्वागत किया। शिलान्यास के मौके मौके पर जदयू के कई कार्यकर्ता, मुखिया व विद्यालय के शिक्षक एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.