बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई जिला अंतर्गत खैरा नवीन प्राथमिक विद्यालय खैरा गढ़ से पश्चिम के स्कूल भवन का निर्माण वर्षों पूर्व हुआ था। जिसमें मोहल्ले के पर्याप्त संख्या में बच्चे नियमित रूप से पढ़ने के लिए आते हैं।
मगर दुर्भाग्य है कि खैरा गढ़ से पश्चिम जो सड़क का निर्माण किया गया है वह सड़क खैरा दक्षिण टोला की और जाता है। जिसकी ऊंचाई के अनुसार उक्त विद्यालय भवन सड़क से काफी नीचे है।इधर लगातार दो दिनों से बारिश होने से दोनों विद्यालय भवन के आगे जल जमाव हो गया है।
जिससे कई दिनों तक बच्चों की पढ़ाई बाधित हो सकती है। विद्यालय के बरामदा पर ही नहीं बल्कि सभी कमरों में भी पानी ही पानी है।यहां यह जानकारी दें कि विद्यालय से दक्षिण पश्चिम की ओर से पानी विद्यालय भवन के आगे ही जमा हो जाता है।विद्यालय भवन के निर्माण के समय तकनीकी अभाव के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। जब विद्यालय के आगे सड़क की काफी ऊंचाई है तो उसी के अनुरूप विद्यालय भवन का पीलिंथ की भी ऊंचाई रहना था जो नहीं किया गया।
जिसके कारण विद्यालय के बच्चों को कष्ट झेलना पड़ेगा और उसकी पढ़ाई कई दिनों तक बाधित होगी। स्थानीय बच्चों के अभिभावक मांग कर रहे हैं कि विद्यालय भवन के आगे की बद्दतर स्थिति को व्यवस्थित किया जाए। जिससे विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।