बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/ जमुई
बुधवार को खैरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया हैं उक्त युवक अयोध्या के एक मोबाईल नंबर धारक प्रवीण कुमार पांडेय पिता राजकरण पाण्डेय साकिन गौरापट्टी ककरही बाज़ार थाना कैंट, अयोध्या के फोन पर राम मंदिर को उड़ानें की धमकी दी थी। इस आलोक में अयोध्या पुलिस द्वारा कैंट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। उक्त गिरफ्तार युवक के विरुद्ध कैंट थाना में कांड संख्या 02/24 में भारतीय न्याय संहिता के धारा 351(4),352 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज है।
इस संबंध में जमुई पुलिस तकनीकी अनुसंधान के बाद मोबाइल नंबर धारक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान दाशो रविदास पिता स्व. बंगाली रविदास साकिन कोदवारी पंचायत कागेसर थाना खैरा के रूप में की गई है। इस बाबत में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थाना अध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई के आदेशानुसार खैरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति मानसिक रूप से अक्षम पाया गया। अयोध्या पुलिस की एक टीम द्वारा भी उक्त व्यक्ति से पूछताछ किया जा रहा है।
Comments are closed.