बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना परिसर में शनिवार को समय करीब 12:30 बजे अपराह्न से थानाध्यक्ष मो0 फहीम एवं नव पदस्थापित अंचलाधिकारी मनीष कुमार के उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित किया गया।वही जनता दरवार में आये विभिन्य पंचायत के लोगो से नए अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने पहले दिन रूबरू हुये।
तथा पुराने मामले एंव नये मामले को अवलोकन किये।अवलोकन के पश्चायत अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बारी बारी से जनता दरवार में आये हुये लोगो से समस्या को सुने।तथा उन्होंने कहा कि अगले शनिवार को दोनों पक्ष अपने-अपने जमीन सम्बंधी सभी कागजात लेकर आएंगे।दोनों पक्षो की जमीन की कागजात को जाँचकर किया जायेगा।तथा जांचोपरांत दोनों पक्षो को उचित निर्णय देकर निष्पादन कर दिया जायेगा।ताकि दोनों पक्ष अपने अपने भूमि विवाद को लेकर किसी प्रकार का झंझट फसाद न हो सके।
वही जनता दरवार में आये विभिन्य पंचायतों से दर्जनों लोगो को थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने कहा कि जो लोगो जनता दरवार में जमीन सम्बंधी आवेदन देकर मामला दर्ज करवाये है।वो सभी लोग किसी प्रकार का घर जाकर झगड़ा झंझट नही करेंगे।
और अगले शनिवार को दोनों पक्ष अपना अपना जमीन का कागजात लेकर आयेंगे।तथा अपना अपना पक्ष रखेंगे।इस बीच में अगर दोनों पक्षो के द्वारा किसी प्रकार की झगड़ा झंझट होने की स्थिति में दोनों पक्षो के ऊपर निरोधात्मक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.