बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक नगरी पुष्कर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। आगामी सोमवार पुष्कर के अलग-अलग मंदिरों एवं घरों में कृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां सजाकर आरती की जाएगी तथा मखन-मिश्री, पंजरी का प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाएगा।
वहीं विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर में सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ब्रह्मा जी का इस मौक़े पर विशेष शृंगार किया जाएगा व मंदिर का सजावट होगी।
बताया जाता है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था और इस बार सोमवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी ।इससे पूर्व मंदिरों में झांकी की सजावट होगी पश्चात रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा व आरती की जाएगी। साथ ही भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। जबकि ज्योतिषों की अलग-अलग राय है कि जन्माष्टमी सोमवार को है तो कोई मंगलवार को भी बता रहे हैं । जिसकी वजह से पुष्कर में भी जन्माष्टमी सोमवार व मंगलवार को मनाई जाएगी ।
Comments are closed.