सारण: लचर विधुत व्यवस्था के निराकरण हेतु अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो की संयुक्त बैठक आयोजित…..

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  दिघवारा नगर।विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने मंगलवार को नगर पंचायत के बस स्टैंड स्थित पुकार कॉम्प्लेक्स के भामाशाह सभागार में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की जिसमें विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया।

 

बैठक में ऊर्जा विभाग की ओर से छपरा पूर्वी डिवीजन कार्यालय के विद्युत कार्यपालक अभियंता मदन कुमार,शीतलपुर के सहायक विद्युत अभियंता फिरोज अंसारी,सर्वे कंपनी एनसीसी के प्रतिनिधि अकरम जी के अलावे जेई संजय कुमार रमण शामिल हुए।डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में स्थानीय लोगों ने पदाधिकारियों के समक्ष बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी कई समस्याओं को रखा और उपभोक्ताओं को निरंतर हो रही परेशानियों की तरफ पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई उनमें क्षेत्र में ढीले तार को दुरुस्त करने,नगर का फीडर अलग करने,बिजली की सप्लाई दुरुस्त करने,अत्यधिक लोड वाले जगह पर अलग ट्रांसफॉर्मर लगाने, ग्रामीण इलाकों में बिजली तार के समीप के पेड़ पौधों की छटाई करने,बिजली बिल की शिकायतों के निपटारे केलिए कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करने, 11 हजार वोल्ट के तार की ऊंचाई बढ़ाना आदि शामिल थे।

 

बैठक में ही आगामी शुक्रवार को त्रिलोकचक पंचायत में विभाग द्वारा बिजली बिल की शिकायतों को दूर करने के लिए कैम्प लगवाने की बात कही गयी।बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप सिंह, मोहन शंकर प्रसाद,नरेंद्र सिंह पुटुन,रवींद्र सिंह,कमलेश दूबे, राजीव रंजन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,अंजनी सिंह,मुखिया गुड्डू सिंह,अनिल सिंह, सुनील प्रसाद,सुरेंद्र स्वर्णकार व रंधीर कुमार आदि मौजूद थे।

 

 

Share This Article