मुंगेर: विधिक सेवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित न्यायाधीशों ने निकाली रैली

Rakesh Gupta

 

 

लीगल सर्विस डे के अवसर पर
गुरुवार को विधिक सेवा प्राधिकार में लीगल सर्विस डे मनाया गया .

बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: कार्यक्रम का उद्घाटन एडीजे प्रथम, प्रभारी जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय, एडीजे चतुर्थ प्रवाल दत्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश्वर मनोहर, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

 

प्रभारी जिला जज ने कार्यक्रम में मौजूद न्यायिक अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी सहित अन्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नालसा का एक ही उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े कमजोर वर्ग को न्याय सुलभ पूर्वक मिल सके. कहां की विधायिका की मान्यता है कि कानून की अज्ञानता क्षमा योग्य नहीं है जबकि व्यावहारिक तौर पर लोगों को कानून की जानकारी नहीं हो पाती है हमारा दायित्व है कि लोगों को कानून के प्रति जागरूक करें कानून की महत्वता से उसे अवगत करना ही सिस्टम का लक्ष्य है. वही,एडीजे चतुर्थ प्रवाल दत्ता ने कहां की जिस प्रकार लोगों को अस्पताल, बस स्टैंड की जानकारी है

 

इस प्रकार लोक अदालत की भी जानकारी होनी चाहिए की जरूरत पड़ने पर उन्हें यहां से कानूनी सहायता व सुविधा मिल सके इसके लिए पूरे टीम को मेहनत लगनशीलता की जरूरत है. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश्वर मनोहर ने कहा समाज में जो लोग कानूनी हक से वंचित है वैसे लोगों को मदद प्रदान करना है इस अभियान में पीएलवी और अधिवक्ता कार्य को अंजाम दे.इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले पैनल अधिवक्ता पीएलवी को प्रमाण पत्र दिया गया.

 

इसके साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए लोक अदालत पहुंचा. कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी रत्नेश कुमार द्विवेदी, कविता अग्रहरि, प्रज्ञा मानस ,अनूप कुमार उपाध्याय, प्रदीप कुमार चौधरी, शिखा कुमारी, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, कमल किशोर प्रसाद, समिष कुमार, शिवशंकर बनर्जी आदि लोग मौजूद थे.

 

 

Share This Article