अररिया: भरगामा थाना से महज तीन सौ मीटर की दुरी पर दिनदहाड़े बाइक की डिक्‍की से 53 हजार 500 रुपए ले उड़ा चोर,मचा हड़कंप

Rakesh Gupta

 

दिनदहाड़े हुए इस घटनाओं से कांप उठा भरगामा

बदमाशों का बढ़ा मनोबल,दिनदहाड़े हो रही बड़ी-बड़ी घटनाएं

फोटो: थाना में आवेदन देने पहुंचे पीड़ित

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क प्रतिनिधि,भरगामा.

शुक्रवार को दिनदहाड़े भरगामा में बाइक की डिक्‍की से 53 हजार 500 रुपए ले उड़ा चोर. घटना दोपहर करीब साढ़े चार बजे की बताई जाती है. इस घटना के संबंध में भरगामा थाना क्षेत्र के पैकपार पंचायत के सोनापुर गांव के वार्ड 03 निवासी पीड़ित 35 वर्षीय गुंजन देवी पति महेश मंडल ने बताया कि वे दोनों पति और पत्नी रानीगंज के कैनरा बैंक से 53 हजार 500 रूपये निकासी कर वापस अपने घर सोनापुर जा रही थी.

 

उसी दौरान भरगामा थाना से महज 300 मीटर की दुरी पर बंधन बैंक के निकट एसबीआई बैंक के एटीएम से घर के खर्चे के लिए कुछ पैसे की निकासी करने भूल से अपने बाइक में हीं चाभी छोड़कर चला गया. पीड़ित गुंजन देवी पति महेश मंडल के मुताबिक मौके का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधियों ने उनके बाइक के टिक्की को खोलकर झोला में रखे 53 हजार 500 रूपये सहित एटीएम,पासबुक,आधारकार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया. वहीं इस घटना को लेकर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. लेकिन,अब तक इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.

 

बता दें कि बेखौफ अपराधियों ने उक्त घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया और घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इधर,इलाके में चर्चा है कि पुलिस को सबसे बड़ी चुनौती इस घटना से मिली है. क्यूंकि थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर 53 हजार 500 रुपये बाइक की डिक्की से निकालकर चोर आसानी से फरार हो गया ये तो भरगामा थाना पुलिस को खुली चुनौती है. बदमाशों का यह बढ़ता मनोबल सीधा इशारा कर रहा है कि अब पुलिस का खौफ अपराधियों को नहीं रहा है.

 

 

Share This Article