भागलपुर: कहलगांव पुलिस ने लूटपाट के  चार आरोपी को गिरफ्तार किया…

Rakesh Gupta

 

 

कहलगाँव,भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव।बुधवार को कहलगांव पुलिस ने लूटपाट के  चार आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि कहलगाँव अनुमण्डल बीते 25 सितम्बर  को कहलगाँव अनुमण्डल अन्तर्गत कहलगाँव में गणेश मेला से वापस घर जाने हेतु टोटो बुक किया गया।

 

आगे बीच रास्ते में टोटो चालक के साथ पाँचो अभियुक्तों के द्वारा मारपीट कर टोटो दो मोबाईल एवं कुछ पैसे लुट लिये गये। इस संबंध में आवेदक आनन्द कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर रसलपुर थाना में कांड दर्ज किया गया।

 

अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम द्वारा छापमारी करते हुए घटना में संलिप्त पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा लुटा गया दो मोबाईल एवं 5 सौ रूपया नगद बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त भवेश कुमार पिता स्व० जवाहर मंडल, गुलशन कुमार पिता बबलु प्रसाद,

 इशांत राज पिता प्रमोद सिंह,सिंटु कुमार पिता सुभाष सिंह, अमित कुमार पिता सुबोध यादव, सभी भोलसर, थाना- रसलपुर, भागलपुर गिरफ्तार किया गया।वही पुलिस ने बरामदगी नगद 500 रूपया । लुटा हुआ दो मोबाईल एवं अन्य चार मोबाईल जप्त किया गया।अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल में

पु०अ०नि० कन्हैया कुमार, थानाध्यक्ष, रसलपुर ओ०पी०

पु०अ०नि० चन्द्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष, घोघा ओ०पी०, पु०अ०नि० विजेन्द्र पासवान, रसलपुर ओ०पी०,स०अ०नि० जितेन्द्र तिवारी, रसलपुर ओ०पी०

, पु०नि० राजीव कुमार, प्रभारी डी०आई०यू०,पु०अ०नि० मिथलेष कुमार चौधरी, डी०आई०यू०.

सशस्त्र बल रसलपुर ओ०पी० शामिल थे।

 

 

Share This Article