*ढाई हजार कन्याओं के पूजन का पहली बार पूजन
* हर समाज के लोगों व सामाजिक संस्थाओं ने भागीदारी निभाई
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में पहली बार शनिवार को दिव्याष्मन फाउंडेशन की ओर से सर्वसमाज की 2500 देवी स्वरूपा कन्याओं एवं 234 भैरव रूपी बालकों का सामुहिक महापूजन का कार्यक्रम रखा गया ।कार्यक्रम को लेकर पुष्कर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया ।
पंडित कैलाशनाथ दाधीच और पवन राजोरिया के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कन्याओं को देवी स्वरूप कन्याओं का पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया । यह कार्यक्रम प्रातः ही स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में शुरू किया गया । जिसमें
मुख्य अतिथि साध्वी अनादि सरस्वती थी।उन्होंने ने कहा कि कन्या देवी स्वरूप तो है ही साथ शस्त्र के साथ
असुरों का संहार करने वाली भी है ।नवरात्रि में देवी के शक्ति स्वरूपो की पूजा की जाती है । हम सभी को कन्याओ का पूजन कर उनमें शक्ति का भाव जगाने का प्रयास करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि गायत्री शक्ति पीठ परिवार की श्रीमती श्वेता मिश्रा ने कहा
आज लडकिया हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है वर्तमान समय के कन्याओ को शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है ।
साथ ही शिक्षा के साथ संस्कार भी ज्यादा से ज्यादा देने चाहिए जिससे सुसंस्कृत परिवार का निर्माण हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुमन माहेश्वरी ने नवरात्रि में कन्या पूजन का महत्त्व बताया।
फ़ाउंडेशन की अखिल भारतीय नारी उत्थान संयोजिका श्रीमती निर्मल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अजमेर,रूपनगढ़ थांवला की कन्याओं और स्कूलों ने भाग लिया ।
चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में जिस तरह हर समाज ने हिस्सा लिया है उससे सामाजिक समरसता का संदेश गया है ।विष्णु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य तीन उद्देश्य थे ।कन्याओं को आत्म रक्षा के लिये देवी स्वरूप का अहसास कराना, देवी के अनुरूप ही कन्याओं को अपने संस्कार विकसित करना और जाति आदि के बंधन छोड़ सभी को एकता में रहना चाहिये ।
कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर ,बालकिशन पाराशर, विष्णु शर्मा ,जयकुमार पाराशर, नेहरू पंडित,कमल सर,प्रवीण सर,भवानी सिंह रावत,श्रीमती पुष्पा पाराशर, नंदू पवार, श्याम सेन, जगदेव सिंह,अरुण बाबू पाराशर, तुषार राजौरिया, सुनील उपाध्याय, ,उमेश पाराशर, प्रवीण वैष्णव,पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत, पूर्व आईपीएस हनुमान सिंह भाटी, सुदर्शन इन्दोरिया, राजेंद्र महावर ,कांग्रेस वरिष्ठ नेता हाजी इंसाफ अली, कपड़ा व्यवसाय मोहन चौधरी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर, पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि , पार्षद लक्ष्मी देवी पाराशर ,दामोदर मुखिया ,जगदीश कुर्डिया, नौरतमल पाराशर, आशुतोष शर्मा, सुरेंद्र राजोरिया के अलावा अन्य पार्षदों, सामाजिक संघटनों ने भागीदारी निभाई ।मंच संचालक अखिलेश पाराशर ने किया ।
Comments are closed.