INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक में कपिल सिब्बल ने किया रंग में भंग , कपिल सिब्बल को मंच पर देख कई नेता में नाराजगी
मुंबई: मुंबई में विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन का आज दूसरा दिन है। शुक्रवार को जब इस बैठक में राज्यसभा सांसद कपिल की अप्रत्याशित एंट्री हुई तो इससे कांग्..तो इससे कांग्रेस नेता असहज हो गए. दरअसल सिब्बल बैठक में आधिकारिक आमंत्रित सदस्य नहीं थे ।
.
दरअसल मुंबई में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का दूसरा दिन है शुक्रवार को जब इस बैठक में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल पहुंचे तो कांग्रेस के कई लोग नाराज हो गए थे। दरअसल कपिल सिब्बल बैठक में आधिकारिक रूप से आमंत्रित सदस्य नहीं थे।सपा में कपिल सिब्बल पिछले मई 2022 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन उनकी उपस्थिति कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को असहज कर दिया था। कुछ नेता तो फोटो सत्र में उनकी उपस्थिति से नाराज नजर आए ,कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेता नाराज दिखे ,साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता किसी बिंदु गोपाल ने तो फोटो खिंचवाने से पहले ही इसकी शिकायत उद्धव ठाकरे से कर दी थी। लेकिन उसके बाद राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव के बोलने के बाद वह शांत हो गए। आखिरकार कपिल सिब्बल भी फोटो सेशन का हिस्सा फिलहाल बन चुके हैं। इंडिया की बैठक में उनका स्वागत किया गया है।
हालांकि सूत्रों की माने तो बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो सकता है। सूत्रों के हवाले से बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं सूत्रों की माने तो जदयू और राजद दोनों 17 -17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बाकी सीट कांग्रेस एवं अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ा जा सकता है।
Comments are closed.