बेलवाधार और घोंघराहा की योजना पर तत्काल रोक लगायी जाय — रामचन्द्र।
वेलवाधार व घोंघराहा की समस्या
पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बिहार न्यूज़ लाइव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर,बेलवाधार एवं घोंघरहा से एक लाख घनसेक अतिरिक्त जल समस्तीपुर बूढ़ी गंडक में छोरे जाने से उत्पन्न स्थिति और बाढ़ की विभीषिका से बचने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मधुटोल गाँव स्थित यज्ञ स्थल परिसर में आज सर्वदलीय समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन निरंजन कुमार ठाकुर ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि बागमती नदी की अतिरिक्त जल बेलवाधार और घोंघराहा के माध्यम से बूढ़ी गंडक नदी में छोरे जाने से और मृत बागमती नदी के पूर्वी भाग के तटबंध को ऊंचा करने से खानपुर और वारिसनगर के लोग बुरी तरह प्रभावित होंगे।
अतः सरकार को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सही वक्त पर यहां के लोगों ने मुद्दे को उठाया है।आप यहां संघर्ष करें और हम सदन में इस मामले को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जनहित में सरकार को इस योजना को वापस लेना होगा।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सीपीआई नेता रामचन्द्र महतो ने विषय प्रवेश करते हुए खानपुर और वारिसनगर प्रखंड के आम जनों की समस्या से लोगों को अवगत कराया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बेलवाधार से 50000 घनसेक और घोंघराहा से 50000घनसेक अतिरिक्त जल बूढ़ी गंडक में डालने पर बूढ़ी गंडक नदी का बांध सहन नही कर पायेगा और मृत बागमती नदी के बांध को ऊंचा करने से हमलोंगो का क्षेत्र जलमग्न हो जायेगा।
यहां की जमीन झील में तब्दील हो जायेगा।यहां के किसानों की जीविका छीन जाएगी।उन्होंने सरकार से इस प्रोजेक्ट को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का मांग किया है।साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार को इस मामले पर पुनः विचार करने की सलाह दिया है।
अन्यथा आने वाले दिनों में पुरजोर संघर्ष करने की बात कही है।
बैठक के मौके पर मुखिया अमरजीत प्रसाद सिंह,विनोद कुमार,लोजपा के चंद्रशेखर राय,बालेश्वर राय,गौरी शंकर मिश्रा,राम कुमार झा,राजद के मो0 कलाम खां,मो0 इशहाक,कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश कुमार महतो,सीपीआई प्रखंड सचिव जगत नारायण प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष जय कृष्ण दत्त,डॉक्टर लाल बाबू,सत्यनारायण सहनी,सीपीएम के प्रखंड सचिव प्रेमानंद सिंह,रामकुमार झा,भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा,दीपक सहनी,सुनील कुमार झा,दिनेश प्रसाद महतो,राधा कृष्ण प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.