समस्तीपुर:खानपुर पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवक को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने गिरफ्तार दोनों युवक को उपस्थापन हेतु भेजा समस्तीपुर न्यायालय।

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर पुलिस को अलग अलग गाँव से बीती रात गस्ती के क्रम में दूरभाष से सूचना मिला कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर गाँव के दीपक कुमार उम्र 26 वर्ष पिता राम प्रवेश महतो ने खानपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे धुत है जो हंगामा कर रहा है।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस फोर्स के साथ पहुँचकर हंगामा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया।

 

तथा वही दूसरे तरफ खानपुर पुलिस ने विजय कुमार उम्र 37 वर्ष पिता परमेश्वर महतो ग्राम खतुआहा थाना खानपुर को शराब के नशे के धुत होकर हंगामा करते समय गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

 

वही गिरफ्तार दोनों युवक के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में हंगामा कर रहे गिरफ्तार दोनों युवक के विरूद्व खानपुर थाना सनहा संख्या- 158/2025 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को शराब सेवन करने के आरोप में थाना के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार के साथ उचित अभिरक्षा में सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन कराने हेतू भेज दिया गया है।

Share This Article