समस्तीपुर: खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने सिरोल गाँव में 6 माह पूर्व हुई गम्भीर मारपीट के आरोप में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने सिरोल गाँव में 6 माह पूर्व हुई गम्भीर मारपीट के आरोप में फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के सिरोल गाँव में 6 माह पूर्व निर्मम हत्या की तरह धारदार हथियार लेकर जान मारने के नियत से सर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार घटना तब घटी जब सरफेय आलम बकरीद पर्व से एक दिन पहले समस्तीपुर बड़ी मस्जिद गोला रोड से खस्सी बेच कर अपने घर सिरोल वापस आ रहा था।बताते चले कि मामला पूर्व से किसी बात को लेकर रंजिस था।जब सरफेय आलम खस्सी बेच कर समस्तीपुर से लौट रहा था।उसी क्रम में करीब 10 की संख्या में घात लगाये असमाजिक तत्वों ने बैठा था।जब सरफेय आलम ने पूर्व सरपंच नईम के घर के पास जब सरफेय आलम ने पहुँचा की एकाएक सभी असमाजिक तत्वों ने धारदार हथियार से सर पर प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।
बचाओ बचाओ की हल्ला सुन कर अगल बगल के लोगो को जुटते देख सभी असमाजिक तत्वों ने भाग निकला।वही बुरी तरह जख्मी सरफेय आलम को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर ले गया।पीएचसी के डॉक्टर ने जख्मी की हालत नाजुक देख कर प्राथमिक उपचार करते हुये बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया था।
तथा जख्मी सरफेय आलम की होश आने पर उन्होंने एक लिखित आवेदन खानपुर थाना में देकर 10 लोगो को आरोपित किया था।जिसमें पुलिस के दविश में आकर 8 आरोपित ने न्यायालय से जमानत कराकर मुक्त हो चुका था।वही दो आरोपित फरार चल रहा था।जिसे थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने थाना कांड संख्या-176/22-धारा-147,341,323,307,353,354,34 भा0द0वि0 के तहत फरार चल रहे अभियुक्त मो0 मोख्तार उर्फ झुंना को संध्या गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सिरोल गाँव से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
Comments are closed.