*24 घंटे पहले भक्त लगे कतार में*
*भारत वर्ष से लोग पहुंचे काशी*
*दो दिन से बैठे कतार में भक्तों को मंदिर प्रबंधन ने किया चाय,पानी और नाश्ते का प्रबंध*
*अपराह्न एक बजे से आम भक्तो के लिए कपाट खोला जाएगा*
*मेरी पहली प्राथमिकता भक्तो को मिले सुगम दर्शन-* *महंत शंकर पूरी*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी:स्वर्णमयी अन्नपूर्णा पाच दिवसिय दर्शन को लेकर मन्दरी प्रबन्धन ने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
भारत का एक मात्र मन्दिर जहां भक्तो को प्रसाद रूप में खजाना व लावा मिलता है।
पांच दिवसीय दर्शन को लेकर मन्दिर प्रबन्धन सेवा को तैयार है आने वाले भक्तो को परिषर में बनी अस्थायी सीढ़ी से होते प्रथम तल पर विराजमान माता का दर्शन कर राम मंदिर से बाहर होंगे।
दर्शन से पहले भक्तो को मिलेगा लावा व खजाना।
आने वाले भक्त के भीड़ को देखते हुये मंदिर प्रांगण चिकित्सक तैनात किया गया
मन्दिर के सेवादार रहेंगे जो दिव्यांग व बुजुर्गो को सीधे माता दरबार को ले जायेगे।
मन्दिर प्रबन्धक सुरक्षा बाबत कंट्रोल रूम के माध्यम से आने जाने वाले पर नजर बनी रहेगी।
तत्कालीन महंत मन्दिर के आठवें महंत के रूप में इस परम्परा का निर्वाह करेंगे।इस वर्ष भक्तों को खजाना प्रसाद रूप में मिलेगा ।यहां देश विदेश से भारी भक्त काशी के इस मंदिर में पहुचते है। जहां की स्वयम बाबा भोलेनाथ माता के से संसार के लिए अन्न के लिये अपनी झोली फैलाये थे।
Comments are closed.