भागलपुर: जिले में महाशिवरात्रि पर लाखों शिव भक्तों ने किया जलार्पण, बम-बम भोले” के जयकारों से गूंज उठा मंदिर।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।भागलपुर में महाशिवरात्रि को लेकर शुक्रवार को विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। शिवभक्तों के कारण पूरा वातावरण शिवमय बन गया। हर ओर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ रही थी। सुबह से रुद्राभिषेक व हवन हो रहा था। देर रात में भगवान शिव और पार्वती की शादी संपन्न हुई। बूढ़ानाथ मंदिर, आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर, बाबा भूतनाथ मंदिर बाबा कुपेश्वरनाथ मंदिर, गढ़या स्थित गोलेश्वरनाथ मंदिर, दुग्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पीपलेश्वरनाथ महादेव मंदिर, नागेश्वर धाम मंदिर, मनसकामनानाथ मंदिर, कुतुबगंज महादेव तालाब स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुबह चार बजे ही पट खोल दिये गये थे। भीड़ अधिक होने के अगला कारण बूढ़ानाथ मंदिर व शिवशक्ति मंदिर के लोगों को कतार लेख होकर पूजा-अर्चना करना पड़ा। श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, फल, फूल व जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की।
बूढ़ानाथ मंदिर के मैनेजर बाल्मिकी सिंह ने कहा कि अभी तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पूजा कर चुके हैं। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर भागलपुर बाबा बूढ़ानाथ में मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। बता दें कि त्रेतायुग में गुरु वशिष्ठ मुनि द्वारा इस मंदिर स्थापित किया गया था।बताया जाता है कि हर साल शिवरात्रि के दिन शिवालय में हजारों भक्त आते हैं। ऐसे में भागलपुर में गंगा किनारे स्थित बाबा बूढ़ानाथ के मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कई मंदिरों के द्वारा गाजे बाजे के साथ भगवान शिव की बरात निकाली गई। देशभर में महाशिवरात्रि की धूम है, जगह-जगह भगवान शंकर की पूजा अर्चना हो रही।
इसे लेकर भागलपुर के सुल्तानगंज में अजगैबीनाथ मंदिर के उत्तरवाहिनी गंगा में लाखों शिव भक्तों ने डुबकी लगाई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि के दिन गंगा स्नान करने से साधक के सभी पाप धुल जाते हैं साथ ही सुख-समृद्धि आती है।
महाशिवरात्रि के दिन बिहार व झारखंड के शिव भक्त अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर अजगैबीनाथ मंदिर के परिसर में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में जल चढ़ाते हुए मईया पार्वती के प्रतिमा में जल चढ़ाकर अपने जीवन में सुख शांति की कामना करते हैं। वहीं, हर साल की तरह इस बार भी अजगैबीनाथ में ज्यादा भीड़ देखने को मिली।
सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाकर लोग मंदिर में पूजा करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। इधर, हजारों कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए देवघर स्थित वैद्यनाथ मन्दिर पैदल कांवर लेकर बोल बम के नारों के साथ रवाना हुए हैं।वहीं, अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि मंदिर परिसर में शिव भक्तों की काफी भीड़ है, इसके लिए सुल्तानगंज थानाध्यक्ष द्वारा सुरक्षा व्यवस्था अच्छी की गई है।
इस बार मंदिर परिसर में भीड़ अधिक होने पर सैफ के जवानों को भी लगाया गया है। शिव भक्त महिलाओं ने बताया कि आज हमारे बाबा भोलेनाथ का विवाह का दिन है। आज का त्यौहार बाबा भोलेनाथ, मैया पार्वती का पूजा पाठ कर काफी उत्साह के साथ मनाते हैं।
Comments are closed.