बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा सदर गुरुवार को जे पी यू के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास,नई दिल्ली भारतीय भाषा मंच ,नई दिल्ली एवं भारतीय भाषा मंच ,नई दिल्ली(शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार)के संयुक्त तत्वावधान में हुए भारतीय भाषा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिए।प्रोफेसर दिनेश चन्द्र राय ने आचार्य जे बी कृप्लानी सभागार,लंगट सिंह महाविद्यालय में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेश्वर कुमार ,राष्ट्रीय संयोजक भारतीय शिक्षा मंच,उत्थान न्यास एवं प्रोफेसर राजीव कुमार निवेदक की भूमिका में रहे।इस अवसर पर जे पी यू के कुलपति की पत्नी भी उपस्थित थीं।भारतीय भाषा सम्मेलन-बिहार 2024 के दौरान लंगट सिंह महाविद्यालय में जे पी यू के कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञान के संधान में भाषा की बहुत बड़ी भूमिका होती है।हमारी ज्ञान परंपरा बहुत विकसित है।हमें किसी अन्य के नकल की आवश्यकता नहीं है।