समस्तीपुर: पुलिस निरीक्षक सह थानाध्ययक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में बीती रात गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई प्रमोद कुमार सिंह छापामारी कर 7 बोतल विदेशी शराब किया बरामद।
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्ययक्ष ने अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में दो कारोबारी के विरूद्व किया प्राथमिकी दर्ज।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात पुलिस निरीक्षक सह थानाध्ययक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में रात्रि गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एएसआई प्रमोद कुमार कुमार ने पुलिस फोर्स के सहयोग से इलमासनगर चौक स्थित एक दुकान में छापामारी के दौरान छुपाकर रखे 7 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।वही मौके से शराब कारोबारी ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।तथा बरामद 7 बोतल विदेशी शराब को जप्त कर थाना लाया गया।
वही बरामद विदेशी शराब एवं शराब अंधेरे का फायदा उठाकर भागे कारोबारी के बारे में पूछने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने बताया कि इलमासनगर चौक स्थित एक दुकान में अवैध शराब कारोबार करने की गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई।छापामारी के क्रम में दुकान में छुपा कर रखे 7 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।वही छापामारी के दौरान शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।जिसकी पहचान कर लिया गया है।पहचान की गई शराब कारोबारी धर्मपुर निवासी (1)स्वर्गीय सीताराम राय के पुत्र गौतम कुमार राय (2) मनवारा निवासी शिवन महतो के पुत्र विक्रम कुमार महतो के रूप में की गई है।
बताते चले कि पुलिस निरीक्षक सह थानाध्ययक्ष विपिन कुमार ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में (1)गौतम कुमार राय (2) विक्रम कुमार महतो के विरूद्व बिहार मद्य उत्पाद अधिनियम 2018-थाना कांड संख्या-269/2023/धारा-30(a) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर भागे शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
Comments are closed.