भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। बीते संध्या शुक्रवार को देर शाम शहीद गौतम यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव तीनटंगा पहुंच। शव यात्रा में हजारों की संख्या में शहीद गौतम के पार्थिव शरीर को देखने की उमड़ी भीड़ क्या बच्चा क्या बूढ़ा क्या जवान सभी की आंखों में आंसुओं का सैलाब देर रात ही शाहिद गौतम का दाह संस्कार भी तीनटंगा जहाज घाट पर किया गया। शाहिद गौतम को मुखाग्नि उनके छोटे भाई सौरभ ने दिया ।
बता दे आपको की शाहिद गौतम यादव तीनटंगा दियारा निवासी अरुण यादव के पुत्र आर्मी जवान पंजाब के पटियाला में देश की सेवा में कार्यरत थे। 19 आर्मी रेजीमेंट पटियाला पंजाब में कार्यरत थे।अचानक से बुधवार सुबह पीटी करने के दौरान अचेत होकर गिर जाने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना की सूचना सुबह परिवार वाले को दी गई सूचना मिलते ही घर में उनकी पत्नी रश्मि कुमारी एवं मां ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया एवं पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया। बीते दिसंबर माह में ही शाहिद गौतम की शादी रश्मि कुमारी के साथ कटिहार के जयनगर ग्राम में हुआ था। गौतम दो भाई है गौतम बड़ा भाई था छोटा भाई सौरभ पिता किसान हैं अरुण यादव । शहीद जवान का पार्थिव शरीर देखने को लेकर हजारों की संख्या में गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी जैसे ही सूचना मिली ।
शव रंगरा चौक पहुंचने वाली है ।हजारों की संख्या में लोग रंगरा चौक पहुंचे और वहां से शहीद गौतम को श्रद्धांजलि देते हुए हाथों में तिरंगा लेकर एवं भारत माता की जय नारों के साथ शहीद जवान अमर रहे अमर रहे नारों के साथ रंगरा चौक से उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा पुनः गांव से फिर दाह संस्कार के लिए उन्हें ले जाया गया।
Comments are closed.