भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। रविवार को अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा और सचिव मुंसिफ शिल्पा प्रशांत मिश्रा के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ। प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विपुल कुमार और पारा लीगल वॉलंटियर काजल कुमारी ने संबंधित जानकरी दी।इस अवसर पर स्टेशन कर्मचारी, आरपीएफ बल सहित बड़ी संख्या मे यात्रियों ने लिया भाग।
अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय, कहलगांव के तत्वाधान मे अनुमंडल के पीरपैंती रेलवे स्टेशन परिसर मे नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता शिवीर का अयोजन करते हुए पैनल अधिवक्ता विपुल कुमार ने बताया की प्रतिदिन अनेक लोग नशा खुरानी के शिकार होते हैं इसकी रोकथाम की जरूरत है और लोगों को सजग रहने की भी जरूरत है। कल सुबह दस बजे से ही इस जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस अवसर स्टेशन पर परिसर में मौलिक अधिकार और कर्तव्य का भी वाचन किया गया।
विदित हो की अनुमंडल विधिक सेवा समिति, कहलगांव के सचिव मुन्सिफ शिल्पा प्रशांत मिश्रा और अध्यक्ष अवर न्यायाधीश अमित कुमार शर्मा के द्वारा लोगों मे जागरूकता फैलाने के उद्देश इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहें है। यह जानकारी प्राधिकार के मनीष कुमार पांडे ने दी है
Comments are closed.