बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय स्थित शांति कुटीर भवन में पत्रांक 121/मोडबालसा/2180 दिनांक 23/12/2022बिहार राज्य लीगल सर्विस आथोरिटी पटना के निर्देशन में बिहारशरीफ लीगल सर्विस सचिव द्वारा बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत मघरा स्थित शांति कुटीर भवन में वरिष्ठ नागरिक की सुविधाजनक योजना पर विधिक जागरूकता का आयोजन रविवार को किया गया।
इस मौके पर विद्वान पैनल अधिवक्ता कुमारी संच लता सुजल सहित इस प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो वरिष्ठ नागरिकों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया।विधिक जागरूकता प्रशिक्षण के दौरान पैनल अधिवक्ता ने वर्तमान परिवेश में हो रहे वुजुर्गों के साथ अत्याचार,घरेलू हिंसा, या किसी प्रकार के घटना हो तो इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने का काम की है। इसके अलावा कार्यस्थल पर ऑन उत्पीड़न, को लेकर कानून संबंधित विशेष रूप से जानकारी दी गई।जन को संबोधित करते हुए अधिवक्ता ने कहां कि आज के बदलते परिवेश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत सारी सुविधाजनक उपलब्ध है।
वरिष्ठ नागरिक कुछ भी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं ,बस करने की हिम्मत होनी चाहिए। साथ में उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा को लेकर कई ऐसी कानून बनाया गया है जिसकी जानकारी रखकर वुजुर्ग अपने हक और आवाज के लिए लड़ सकते है। पंचायत के मुखिया तपन कुमार ने वुजुर्ग के अंदर जोश भरते हुए कहा कि वुजुर्ग को सरकार के द्वारा मौलिक अधिकारों को जानना बहुत जरूरी है।
जब आप मौलिक अधिकार जानेंगे तो कोई भी आपके साथ विपत्ति आएगी तो डटकर आप मुकाबला कर सकते हैं।विधिक जागरूकता शिविर में आए लोग प्रभावित हुए। ईस अवसर पर पी एल भी पुटुस कुमार और पैनल अधिवक्ता के साथ मौजूद थे। साथ ही मघरा के सचिव और सरपंच ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज�
Comments are closed.