कलाकारों की प्रस्तुति से लोग हुए आनंदित
कलाकार हुए सम्मानित
फोटो 05,06 उद्घाटन करते विधान पार्षद एवं अन्य, सम्मानित होते कलाकार
बिहार न्यूज लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।
मढ़ौरा प्रखण्ड के अगहरा गाँव में मंगलवार को देर संध्या अखण्ड अष्टयाम के पश्चात प्रो. बाबू लाल राय एवम् ललिता देवी की पावन स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन प्रो. (डॉ ) वीरेन्द्र नारायण यादव, विधान पार्षद , सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र , छपरा , प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार सिन्हा, विभागाध्याक्ष , हिन्दी विभाग , राजेंद्र महाविद्यालय, छपरा, सुधीर कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मढ़ौरा, राकेश रौशन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पानापुर, मंजुर मनोहर मधुप , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अमनौर, तरुण कुमार रंजन, अंचल पदाधिकारी, मढ़ौरा, प्रजक्ता साइमन, प्रखण्ड पंचायतराज पदाधिकारी, मढ़ौरा एवम् डॉ. श्याम शरण, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, कमला राय महाविद्यालय, गोपालगंज के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ।
. आगत अतिथियों एवम् कलाकारों को मोमेंटो एवम् अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधान पार्षद प्रो.( डॉ) वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि – मेरे प्रिय शिष्य डॉ. श्याम शरण द्वारा अपने माता- पिता के पावन स्मृति में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा अपने माता- पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.।
इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि – बढ़े पूत पिता के धर्मे , खेती उपजे अपने कर्मे. डॉ. शरण इसी तरह आगे बढ़ रहे है.।अपने संबोधन में अनेक वक्ताओं ने प्रो. बाबू लाल राय के व्यक्तितव एवम् कृतित्व को रेखांकित कर उन्हें एक आदर्श प्राध्यापक व समाजसेवी बतलाया।।
इस अवसर पर आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन के प्रसिद्ध लोक कलाकार रामेश्वर गोप, डॉ. सुदर्शन कुमार राय, शेखर सुमन, सुश्री डॉली सिंह, लेसी सिंह, अनीष कुमार आदि अनेक कलाकारों ने अपने प्रस्तुति से श्रोताओं को आनंदित किए ।
स्वागत भाषण डॉ. श्याम शरण ने दिया ।मंच का संचालन डॉ. चंद्रशेखर कुशवाहा ने किया.।
मौके पर मैनेजर राय, सुरेंद्र प्रसाद यादव, गुड्डू कुमार, गुंजन कुमार, मुकेश कुमार, फागू राय, राजधानी राय, साधु शरण राय, आँजनेय शरण, जया शरण आदि उपस्थित थे.।
Comments are closed.