बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / विभिन्न विभागों के पेंडिंग मामले
निपटारा को लेकर मंगलवार को एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न मामलों का त्वरित निष्पादन होता है इसके लिए विभाग के पदाधिकारी सक्रिय रहे जितने भी पेंडिंग मामले हैं जल्द पक्षकारों को नोटिस जारी करें.
बैठक में जिला दूरसंचार पदाधिकारी दिनकर कुमार,जिला नीलाम पत्र विभाग के प्रतिनिधित्व संजय कुमार,विद्युत विभाग के कनिष्ठ कार्यपालक अभियंता साकेत अली, जिला खदान पदाधिकारी रूपा कुमारी एवं माप- तौल पदाधिकारी अजीत कुमार को संबोधित करते हुए प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर ने कहा कि लोक अदालत में वारंट निर्गत नहीं होता वैकल्पिक माध्यम सुगम रास्ता के द्वारा त्वरित मामलों का निष्पादन होता है. वैसे मामला जो केस का रूप नहीं लिया है उसे त्वरित समाधान करें एवं जिसमें केस हुआ है उसको फाइनल करें. पक्षकार को नोटिस करें और संवेदनशील हो त्वरित निष्पादन करें वही, जिला नीलाम पत्र विभाग के प्रतिनिधित्व संजय कुमार ने बताया कि नीलम पत्र विभाग में बिजली विभाग के लगभग सात हजार ऐसे मामले हैं जो दस हजार से काम की राशि की है
बिजली विभाग की ओर से पदाधिकारी सक्रिय हो तो अधिकांश मामलों का निष्पादन हो जाएगा इस बाबत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुक्तेश मनोहर ने कहा कि ऐसे मामलों का मूल्यांकन करें और जल्द से जल्द इसे समाप्त करने की पहल करें. बैंक संबंधित मामले को भी गंभीरता से लेने को कहा.
Comments are closed.