Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अजमेर: बसन्त की सवारी में भगवान ने भक्तों के साथ केसर की खेली होली

153

- sponsored -

 

* भगवान ने सोने की पिचकारी से खेलीं होली
* ⁠भगवान ने किया नगर में भ्रमण
* ⁠गाजे बाजों के साथ निकलीं सवारी

 बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में दिव्य देश श्री रमा बैकुंठ मंदिर (नया मंदिर) में ब्रह्मोत्सव के दौरान बसन्त की बड़ी निकली ।

 

- Sponsored -

यह सवारी सांय काल मंदिर से बैण्ड बाजों के साथ मनमोहक झांकियों सहित निकली । बताया जाता है कि कि मंदिर बना उस समय से ब्रह्मोत्सव मनाया जाता है । जिसके दौरान मंदिर से शुभ-शाम सवारी निकाली जाती रही हैं । मंदिर के व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत के अनुसार सोमवार को निकाली जा रही बंसत की सवारी ( बड़ी सवारी) के नाम से जानी जाती हैं , भगवान को नगर में भ्रमण कराया जाता है ।

 

भगवान भक्तों के साथ सोने की पिचकारी से भक्तों पर केसर डालते हैं । देखा गया कि सोमवार को निकली इस सवारी में आस-पास के गाँवों की महिला पुरूषों के अलावा दूर दराज़ से भक्तगण अपने निजी वाहनों से पुष्कर पहुँचे हैं । नगरपालिका अध्यक्ष कमल पाठक द्वारा इस सवारी की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो पालिका के सफ़ाई कर्मचारियों को लगाया है । पूरे नगर की सफ़ाई देखी जा सकती है ।

 

साथ ही वैष्णव जन भक्तों, दुकानदारों द्वारा भगवान के आगमन पर प्रतिष्ठान व घरों के बाहर रंगोली सजाकर , भगवान का सत्कार कर आरती कर रहे हैं । यह सवारी मंदिर से वराह घाट चौक, सदर बाज़ार, नगरपालिका, मुख्य गऊ घाट, हलवाई गली, कुम्हारों का मोहल्ला, होली का चौक , माहेश्वरी भवन, पुराना रंगनाथ मंदिर, पुनः वराह घाट चौक होते हुए देर रात मंदिर पहुँची है । भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था को अंजाम दिया है ।व्यस्थापक रामावत के अनुसार सवारी मंदिर में पहुँचते ही भक्तों को गोष्ठी का वितरण किया ।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More