बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: ज़िला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा: कृषि विभाग की ओर से बुधवार को किसानों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में ई किसान भवन सिंहेश्वर में बकरी पालन का प्रशिक्षण ले रहे किसानों को मतदान के महत्व को लेकर जागरूक किया गया।
जागरूकता अभियान के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट डालना वोटरों का कर्तव्य और जिम्मेदारी है। ऐसे में प्रत्येक मतदाता उस अधिकार का प्रयोग करें। वोट डालना राज्य और देश के हित के लिए बहुत जरूरी है।
जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मौके पर कृषि विभाग के जिला कृषि समन्वयक सोहन सिंह ने मतदान की महत्ता पर विस्तार से चर्चा किसानों के
साथ की।
उन्होंने कहा कि किसानों को भी मतदान के प्रति विशेष जागरूक रहना चाहिए। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे किसान के साथ कृषि विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.