# पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिंह ने फिता काट कर किया उद्घाटन#
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मढ़ौरा ग्रामीण
मढ़ौरा अनुमंडल सिविल कोर्ट का रविवार को शुभारंभ कर दिया गया। इस सिविल कोर्ट का विधिवत उद्घाटन पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी ने दीप जलाकर और फीता काटकर किया।
इस मौके पर बोलते हुए पटना हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज के सभी लोगों को सहज और सुगम तरीके से न्याय मिले इसके लिए अनुमंडल स्तर पर सिविल कोर्ट की स्थापना की जा रही है ताकि अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को आसानी से न्याय मिल सके और उन्हें समय और अधिक समय और अधिक पैसा खर्च कर जिला मुख्यालय छपरा नहीं जाना पड़े। मढ़ौरा कोर्ट के लिए भवन निर्माण का कार्य पाइपलाइन में है जिसे जल्द पूरी करने की कोशिश की जाएगी । धन्यवाद ज्ञापन फैमिली कोर्ट के प्रिंसीपल जज दीपक कुमार और कार्यक्रम का संचालन छपरा की न्यायिक पदाधिकारी पायल मिश्रा ने किया।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग की टीम में छपरा के प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट दीपक कुमार,एडीजे वन नीरज कुमार,एडीजे सुशील कुमार त्रिपाठी,एडीजे प्रभात कुमार श्रीवास्तव,एडीजे अनुराग त्रिपाठी, एडीजे प्रीतम रतन, एडीजे अतुलवीर सिंह, एडीजे दीपचंद पांडेय,सीजेएम जिगर साह,डीएलएसए सेक्रेटरी धर्मेंद्र पांडेय,सोनपुर मुन्सिफ़ रवि रंजन,मढ़ौरा कोर्ट के नव नियुक्त सब जज प्रदीप चन्द्रा और मुन्सिफ़ बादल गुप्ता के अलावा डीएम,एसपी, एडीएम, मढ़ौरा एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह, डीएसपी नरेश पासवान, डीसीएलआर, पीजीआरओ,नगर के ईओ,सीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Comments are closed.