मधेपुरा:21 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप।

Rakesh Gupta

 

रंजीत कुमार/मधेपुरा

 

मधेपुरा के गम्हरिया थानाक्षेत्र के भेलवा से आ रही है। जहाँ संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गई है मौत के बाद मृतक महिला के मायके से आए परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

 

गम्हरिया थाना क्षेत्र के भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर चार शर्मा टोला में एक विवाहित महिला कारो देवी उम्र लगभग 21वर्ष की मौत संदिग्ध परिस्थिति में उनके सुसराल भेलवा में हो गयी। मृतिका के पिता छोटकन शर्मा ने अपनी बेटी की हत्या उनके पति अरविंद शर्मा और स्वजनों पर लगा रहे हैं बताया कि सबो ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दिया है और सभी घर छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पाकर गम्हरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर लोगों से पुछताछ कर मामले की तपशीस में जुट गई हैं।घटना स्थल पर पहुँचे एस आई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा वार्ड नंबर सात निवासी छोटकन शर्मा की पुत्री कारो देवी की शादी लगभग दो वर्ष पहले गम्हरिया थानाक्षेत्र के भेलवा वार्ड नंबर चार निवासी सुर दास के छोटे पुत्र अरविंद शर्मा के साथ हुई थी। मृतिका के पिता छोटकन शर्मा और माता कमला देवी ने बताया कि जब शादी हुआ तब से हमारा दमाद अरविंद किसी न किसी मांग को लेकर मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था ।हाल ही में एक राइडर बाईक मांग किया था जो हम लोन लेकर उसे दिये। लेकिन दहेज की मांग निरन्तर बढता ही जाता था।

 

बताया दमाद का चरित्र सही नही था उसका दुसरे महिला के साथ अवैध सम्बन्ध था। मेरी बेटी अवैध सम्बन्ध को लेकर बराबर विरोध कर रही थी। इस बात को लेकर मेरी बेटी को दमाद और उनके भाई लोग और भौजाई सभी मिलकर मारपीट करते रहता था। बताया कि शाम साढे चार बजे दूरभाष से सुचना मिली कि आपके बेटी को दमाद अरविंद ने मार दिया है और सभी घर छोड़कर फरार हो गया है। इसके बाद जब हम भेलवा पहुंचे तो मेरी बेटी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी।

 

घर में एक चौकी लगा था जिस पर मेरी बेटी का शव संदिग्ध अवस्था मे पड़ा था और घर के धरैन में एक गमछा लटका हुआ था ।गमछा लटकाकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। घटना के संबंध में गम्हरिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस पदाधिकारी घटना स्तर पर भेजा गया है ।

शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन मिलने के उपरांत पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी। घटना की जानकारी मिलने पर भेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र यादव सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच देवेंद्र प्रसाद यादव पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उमेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस तरह की घिनौनी हरकत से परहेज रहने की बात कही।

 

Share This Article