:गिरफ्तार अपराधी पर है हत्या, लूट,
चोरी, छिनतई के कई संगीन मामले दर्ज।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा के मुरलीगंज मे बीते दिनों बाइक लूट के दौरान एक युवक को अपराधियों ने मारी थी गोली,इस मामले पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधी पर है हत्या, लूट, छिंतई और चोरी के कई मामले दर्ज। दरअसल पूर्णिया की ओर से मुरलीगंज आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार युवक को दिग्गघी गाँव के पास उप वितरनी नहर पर पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य कैन्द्र मे भर्ती करवाया गया लेकिन युवक की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने तत्काल वेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया ।
जहाँ घायल युवक का इलाज चल रहा है। बता दें कि घायल युवक की पहचान पूर्णिया जिले के बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के दिबरा बाजार वार्ड संख्या 8 निवासी 30 वर्षीय मंजन मंडल के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि मंजन मंडल अपने भतीजी आंचल के साथ अपाचे बाइक से मुरलीगंज आ रहा था। लेकिन रास्ते मे मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिग्घी-इटहरी प्रधानमंत्री मुख्य सड़क मार्ग स्थित उपवितरणी नहर के पास दिन दहाड़े पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान विरोध करने पर मोटरसाइकिल पर सवार युवक को गोली मार कर फरार हो गया।
वहीं घटना के तत्काल बाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर मुरलीगंज थाना लाया , गिरफ्तार अपराधी के निसानदेही पर दो अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और लूट मे प्रयोग किए गए बाइक भी बरामद की गयी है।
गिरफ्तार अपराधियों मे एक मुरलीगंज और एक बिहारीगंज तथा एक अंतर जिला सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बाइक लूट के दौरान युवक पर गोली चलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अपराधी अंतर जिला गैंग के सक्रिय सदस्य है इनकी गिरफ्तारी से जहाँ जिले मे अपराध नियंत्रण मे बल मिलेगा वहीं क्षेत्रीय लोग राहत महसूस कर पाएंगे।
Comments are closed.