:पुलिस ने किया भारी मात्रा में स्मैक की खेप सहित 1 लाख कैश व अन्य सामान बरामद।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा में अंतर जिला गिरोह के 5 नशे के सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे,पुलिस ने किया भारी मात्र में स्मैक और एक लाख कैश व अन्य कई सामग्री बरामद। दरअसल मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के 5 नशे की सौदागर को गम्हरिया थाना क्षेत्र के भागवत चौक से किया गिरफ्तार। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु मधेपुरा पुलिस लगातार सघन गश्ती व छापेमारी अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है अंतर जिला गिरोह के 5 नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक जैसे मादक पदार्थ भी बरामद किया है उन्होंने बताया कि गम्हरिया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि गम्हरिया थानान्तर्गत भागवत चौक से आगे एक दुकान पर कुछ युवक स्मैक लेकर आए हैं तथा डिलेवरी करने वाले हैं।
उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देशन पर त्वरित कार्रवाई करते हुये गम्हरिया थाना की पुलिस जब नरेश कुमार यादव नामक व्यक्ति के गोदरेज एवं बक्से के दुकान के पास पहुँची तो उन्हें देख चार-पाँच व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया।
पुलिस की गिरफ्त में आये युवकों की पहचान सुपौल जिले के चौघारा निवासी नरेश यादव, मधेपुरा के घैलाढ़ निवासी रोहित कुमार, सुपौल जिले के राघोपुर निवासी राजा कुमार और मनीष कुमार तथा सहरसा के दिलखुश झा के रूप में हुई है। तलाशी लेने के क्रम में इनके पास से पुलिस ने 150 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक लाख 17 हजार पाँच सौ रूपये कैश, तीन बाइक एवं 6 मोबाईल भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि ये एक अंतर जिला गिरोह है, जिनके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
Comments are closed.