मधेपुरा: सेना के रिटायर सूबेदार से रुपए छीनकर भाग रहे अपराधी चढ़ा लोगों के हत्थे, लोगों ने जमकर की धुनाई,और बाद में किया पुलिस के हवाले, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस.
: एसपी राजेश कुमार ने थानेदार को दिया सख्त कार्रवाई का आदेश:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में सेना के एक रिटायर सूबेदार से रुपए छीनकर भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने खदैर कर पकड़ा और जमकर की धुनाई . बाद में उसे किया पुलिस के हवाले . जानकारी के अनुसार घैलाढ़ प्रखंड के महुआ वार्ड संख्या 09 निवासी सूबेदार राघवेन्द्र प्रताप यादव आज जिला मुख्यालय स्थित कैनरा बैंक और सेंट्रल बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपए निकालकर अपने घर जा रहे थे,
इसी दौरान शहर के डाक बंगला मोड़ स्थित पश्चिमी बायपास रोड में बस पर चढ़ने के दौरान अपराधियों ने उसके झोला में ब्लेड मारकर रुपए निकाल लिया. जब वे झोला को ऊपर करके देखा तो रुपए गायब था. तब तक बस खुल चुकी थी. सूबेदार ने घटना की जानकारी चौक पर मौजूद कुछ युवकों को दी जिसके बाद युवकों ने बस का पीछा करके नया बस स्टैंड के समीप बस को रुकवाया,वहीं बस रुकते ही एक अपराधी भागने में सफल रहा तो वहीं दूसरे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने जमकर उसकी धुनाई की उसके जेब से 50 हजार रुपए बरामद भी हुआ.
इस मौके पर पहुंचे कमांडो टीम ने पकड़ाए युवक को थाना ले गई,जहां पूछताछ की जा रही है वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में भी आया है तत्काल कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल को निर्देशित किया जा चुका है जल्द कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.