मधेपुरा: मुख्यमंत्री बिहार – धर्मन्यास समिति बिहार को पत्र लिखकर सिंघेश्वर मंदिर में लागातार श्रद्धालु के चोटिल होने मुद्दे को लेकर मांग पत्र दी!!
Bihar News Live Desk: मधेपुरा जिला पदाधिकारी – मुख्यमंत्री बिहार – धर्मन्यास समिति बिहार को पत्र लिखकर सिंघेश्वर मंदिर में लागातार श्रद्धालु के चोटिल होने मुद्दे को लेकर मांग पत्र दी!!
जिला संवाददाता रंजीत कुमार
राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह समाजसेवी कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा जिला पदाधिकारी – मुख्यमंत्री बिहार – धर्मन्यास समिति बिहार को पत्र लिखकर सिंघेश्वर मंदिर में लागातार श्रद्धालु के चोटिल होने मुद्दे को लेकर मांग पत्र दी!!
कुमारी विनीता भारती ने कही कि कोशी व बिहार का सबसे बड़ा तीर्थंस्थल बाबा की नगरी सिंहेश्वर, मधेपुरा को मधेपुरा के जिला पदाधिकारी ने कार्यकाल में बारीके से सजाया है जिसमें अनेकों सराहनीय कार्य हुए है ओर सिंहेश्वर न्यास समिति सहित यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि के सफल प्रयास से सिंहेश्वर मंदिर में श्रावण माह में लगने वाले मेले को राजकीय महोत्सव घोषित करवाया गया ओर राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाया गया जिसके लिए हम मधेपुरा वासियों जिला पदाधिकारी सहित अन्य लोगों के प्रति आभारी हूँ ओर धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ! मंदिर के सौंदर्यकरण के दौरान जो फिशलानादर टाईल्स का प्रयोग किया गया है उससे लागातार श्रद्धालु चोटिल हो रहे हैं जो चिंता का विषय है में जिला पदाधिकारी महोदय के मज़बूरी को समझ सकती हूँ की अभी श्रावण मास में श्रद्धालु की भीड़ की वजह से उसपर कार्य नहीं हो सकते हैं मगर श्रावण मास के बाद उस टाइल्स को बदल दिया जाए जिसकी में माँग करती हूँ !
बाबा की नगरी को काफी अच्छे तरीके से सजाने का काम किया है जिसके लिए हम सब आभारी है उसी कड़ी में सिंहेश्वर मैन मार्किट में बेरीकटिंग किया गया है जिससे लागातार सिंहेश्वर बाजार के दुकानदारों का कहना है की उनके व्यवसाय पर असर परा है उसपर जिला पदाधिकारी महोदय अपने स्तर से देखकर दुकानदारों की समस्या का हल करने का समुचित प्रयास करें!
हमारी सभी मांगो पर जल्द से जल्द करवाई की जाय ताकि आने वाले समय में श्रद्धांलु सहित आम जनमानस को सहूलियत हो! अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन को बाध्य हो जाऊंगी!!
Comments are closed.