मधेपुरा :भूमि विवाद को लेकर एक सख्स की पिट पिट कर हत्या।
:मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा में भूमि विवाद को लेकर एक सख्स की पिट पीटकर हत्या,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस कर रही है गहन अनुसंधान। मामला जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कठौतिया गांव का है । जहां मृतक विजय सिंह और सुरेंद्र पाल शिकेंद्र पाल के बीच भूमि विवाद चल रही थी,
भूमि विवाद को लेकर दो दिन पूर्व सुरेंद्र पाल और सिकेंद्र पाल समेत अन्य कई लोगों मिलकर मृतक विजय सिंह को लाठी डंडे व रड से जमकर मारपीट की जिससे विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में परिजन समेत स्थानीय लोग पहले थाना ले गए लेकिन थाना में कोई कार्रवाई नहीं हुई गंभीर स्थिति में विजय सिंह को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया हालांकि इलाज के दौरान विजय सिंह की मौत हो गई।
मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के महीखंड निवासी विजय कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल विजय कुमार सिंह शादी के बाद से ही अपने ससुराल मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कार्तिक चौक पर अपना घर बनाकर रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव के रहने वाले उनके ड्राइवर मंदीप कुमार का पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था। 31 जुलाई को विजय कुमार सिंह भूमि विवाद सुलझाने कठौतिया गये हुए थे। जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने इनके साथ जमकर लाठी डंडे से पिट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों ने उन्हें बिहारीगंज पीएचसी में भर्ती कराया।
जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव में मारपीट में घायल विजय सिंह की इलाज के दौरान मौत हुई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में अभी तक थाना को आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.