रंजीत कुमार/मधेपुरा
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के तत्वाधान में सुशासन सप्ताह (प्रशासन गांव की ओर) अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज दिनांक 23 दिसंबर, 2024 को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुशल प्रशासनिक व्यवस्था के विकास पर चर्चा के साथ-साथ साथ जिला @100 विजन डॉक्यूमेंट पर गहन चर्चा की गई। जिला में शुरू किए गए गई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पहल की प्रस्तुती दी गई। अंत में उप विकास आयुक्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई।
Comments are closed.