बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: बिहार सरकार के लाख दावों के बावजूद राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। हालात यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीज तांत्रिक से इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि मधेपुरा के सदर अस्पताल में एक तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। अस्पताल में देवन ठाकुर नामक बुजुर्ग व्यक्ति इलाज कराने के लिए पहले से ही भर्ती हैं। लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होता देख उनके परिजनों ने तांत्रिक को बुलाया और वहां पहुंचे तांत्रिक ने अस्पताल के बेड पर ही मरीज का झाड़फूंक करना शुरू कर दिया।
वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पेसेंट की स्थिति जानने के लिए रोगी वार्ड पहुंचे तो वहां तांत्रिक के द्वारा रोगी को झाड़फूंक करते देखा गया, फिर क्या था चिकित्सक आग बबूला हो गए और रोगी तथा उनके परिजनों को जमकर डांट लगाई। इसके बावजूद परिजन समझने को तैयार नहीं हुए, फिर उन्हें समझा-बुझाकर तांत्रिक को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इसे अंधविश्वास कहें या फिर अस्पताल में व्यवस्था की कमी। लेकिन अस्पताल में सरकारी व्यवस्था पर तो सवाल उठना स्वाभाविक है।
लोगों ने कहा कि सरकारी व्यवस्था ठीक ठाक नहीं रहने के कारण रोगी का इलाज नहीं हो पा रहा है, इसलिए रोगी झाड़फूंक का सहारा लेने को मजबूर हैं। वैसे इस तरह की वारदात छिटफूट कहीं न कहीं होती ही रहती है।
ड्यूटी पर तैनात डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसका ऑक्सीजन लेवल कम था। वे मरीज का इलाज कर रहे थे। इलाज के बाद स्थिति में सुधार हो रहा था। पता नहीं मरीज के परिजन क्यों तांत्रिक को अस्पताल में बुला लिए। यह तो मेडिकल फील्ड के लिए बदनामी की बात है। जानकारी मिलते ही तांत्रिक को समझा-बुझाकर अस्पताल से बाहर कर दिया गया।
Comments are closed.