:घटनास्थल पर युवक की मौत,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा के फुलौत में बिहार पुलिस की परीक्षा पास कर सड़क पर दौर की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक को आज अहले सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा,युवक की मौके वारदात पर दर्दनाक मौत,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस। दरअसल वीरपुर से बिहपुर जाने वाली निर्माणाधीन सड़क के पास बड़ीखाल अंतिम पुलिया के समीप हुई हादसा।
बता दें कि प्रत्येक दिन की तरह सुबह 4 बजे सड़क किनारे दौड़ का प्रेक्टिस कर रहे थे युवक,लेकिन आज 106 नेशनल हाइवे सड़क निर्माण कंपनी में लगे तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।मौत की सूचना पाकर मौके वारदात पर पहुंचे परिजनों का है रो रो कर बुरा हाल, बताया जा रहा है कि 20 दिन पूर्व एसएससी जीडी की परीक्षा पास कर 140 रैंक लाया था मृतक युवक। वहीं मृतक युवक की पहचान मोरसंडा पंचायत के श्रीपुर बासा वार्ड संख्या 8 निवासी भागीरथ सिंह के पुत्र 23 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है।
वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर मातमी कोहराम मच गया है। मामले की तफ्तीश में जुटे फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।वहीं इस मामले को लेकर चौसा सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने हेतु तत्काल वरीय अधिकारी को लिखा जा रहा है साथ हीं तत्काल सड़क निर्माण करवा रहे एमसीसी कंपनी को भी आर्थिक सहायता देने हेतु बात की जा रही है।
Comments are closed.