मधेपुरा :एचएमपीवी वायरस को लेकर एलर्ट मोड पर है जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल।

Rakesh Gupta

:महामारी से पूर्व अस्पताल मे सभी तैयारी है पूर्ण ।

:20 बैड भी कर ली गयी है चिन्हित।

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा मे एचएमपीवी वायरस को लेकर एलर्ट मोड पर है अस्पताल। दरअसल मधेपुरा का जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेजअस्पताल HMPV virus से लड़ने की मुक्कमल व्यवस्था कर ली है। अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट डॉ0 प्रो0,नगीना चौधरी ने बताया कि HMPV virus का अभी तक एक भी रोगी नहीं आया है सरकार की आदेश मिलते हीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे सभी तरह की व्यवस्था सुदृढ़ कर ली गई है |

जैसे महामारी से पूर्व 20 बेड चिन्हित कर ली गयी है, ऑक्सीजन, दवा चिकित्सक, टेक्निशियन और अन्य कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक हमलोग तैयार हैं और वायरस पर निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को एचएमपीवी वायरस के संबंध में जागरूक करने के लिए फ्लैक्स बोर्ड भी जगह जगह लगाया गया है, ताकि लोगों को वायरस के लक्षण व अन्य जानकारी मिल सके, ताकि मरीज और उनके परिजन जागरूक रहे।

बता दें कि ये वायरस फेफड़ों को प्रभावित करता करता है फ्लू जैसा संक्रमण होता है। यह वायरस ठंड के मौसम में ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इतना ही नहीं प्रभावित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से इस वायरस का खतरा हो सकता है। इसका लक्षण है खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक का बहना, नाक का जाम हो जाना आदि। इतना हीं नहीं कुछ केसेज में सांस लेने में भी लोगों को तकलीफ होती है। ख़ासकर यह वायरस कम उम्र के बच्चों को कमजोर करता है खासतौर पर बच्चों के लिए यह खतरनाक वायरस है।

Share This Article
Leave a Comment