बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार बीएन मंडल विश्वविद्यालय के मेन गेट पर मंगलवार को छात्र संगठन AISA कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्व से विवादित सेल्फ फाइनेंस कॉलेज ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में पीजी का परीक्षा केंद्र बना दिया है।
परीक्षा के पहले ही दिन 18 मई को डायरेक्टर के निजी सचिव द्वारा कुछ छात्र-छात्राओं और उसके अभिभावक के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया गया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह विवि की विश्वनीयता पर सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने कहा कि नियमानुसार ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का परीक्षा केंद्र निजी बीएड कॉलेज में नहीं बनाया जा सकता है। इसके बावजूद ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज में पीजी का परीक्षा केंद्र बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुलपति अविलंब ईस्ट एन वेस्ट कॉलेज के डायरेक्टर पर करवाई करें, अन्यथा वे लोग अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे।
आइसा नेता एजाज अख्तर ने कहा कि विवादित कॉलेज में पीजी का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाना चाहिए। वहीं विशाल राज ने कहा कि कुलपति द्वारा सहरसा के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस मौके पर अजय कुमार, इफ्तिखार आलम, मधुसूदन कुमार, लाल बहादुर, मो.अफजल, मुकेश कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.