मधेपुरा: उत्पात टीम की बड़ी कार्रवाई,अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 447 लीटर देशी व विदेशी शराब जप्त.
: शराब मामले में कारोबारी समेत दो दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार:
:आगामी लोक सभा चुनाव और होली के मद्देनजर,जिले में छापेमारी अभियान जारी:
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: आगामी लोक सभा चुनाव और होली के मद्देनजर उत्पाद टीम की जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी जारी,उत्पाद टीम ने की भारी मात्रा में शराब जप्त.छापेमारी अभियान के तहत जहां मद्यनिषेध मधेपुरा टीम को मिली बड़ी सफलता,वहीं उत्पाद टीम ने की भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जप्त, शराब मामले में कारोबारी समेत दो दर्जन से अधिक लोग हुए गिरफ्तार,कई शराब कारोबारियों पर किया गया फरार अभियोग दर्ज.
बता दें कि जहां जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर नहर के पास छापेमारी कर 1 लीटर 500 ग्राम अवैध चुलाई शराब के साथ राजो मुखिया को गिरफ्तार किया ,तो वहीं पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीराज वार्ड संख्या 07 में छापेमारी कर 30 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया साथ हीं अनिल मेहरा के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज की गई.
वहीं मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बाजार समिति की खंडहर गोदाम वार्ड संख्या-05 में छापेमारी कर 78 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 24 लीटर अवैध बीयर बरामद कर विन्देश्वरी साह को गिरफ्तार किया गया साथ हीं गुडडू पोद्दार के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज की गई. साथ हीं मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भतखोरा पंचायत स्थित द्वारिका टोला जीतापुर वार्ड संख्या 10 में उत्पात टीम ने छापेमारी कर 313.125 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर अजय कुमार उर्फ बमभोली यादव एवं मुकेश कुमार के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया है .
साथ हीं मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन के सहयोग से श्वास विश्लेषण कर शराब पीने के जुर्म में कुल 16 व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायियायिक हिरासत में भेजा गया.वहीं इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि जिले में आगामी लोक सभा चुनाव और होली के मद्देनजर जिले के अलग अलग ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में कई ठिकानों से भारी मात्रा में शराब जप्त कर कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है साथ हीं शराब पीने के जुर्म में 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
Comments are closed.