मधेपुरा: एमपी कॉलेज में समावेशी स्वीप कार्यक्रम का हुआ बड़ा आगाज.
: नए मतदाताओं को जगरुग करने हेतु जिला प्रशासन की टीम ने कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को मत प्रतिशत बढ़ाने का दिया बड़ा मूल मंत्र :
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में लोक सभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन व जिला उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद के अध्यक्षता में आज मधेपुरा के चांदनी चौक स्थित एमपी कॉलेज परिसर में समावेशी स्वीप कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों की संख्या में नए मतदाताओं को जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारियों ने मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु दिए कई बड़ा मूलमंत्र .
वहीं आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बारी बारी से मौजूद मतदाताओं को संबोधित कर कहा कि लोक तंत्र की मर्यादा को अक्षुम रखने हेतु इस बार मधेपुरा लोक सभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि आपके मधेपुरा का नाम प्रदेश हीं नहीं पूरे देश में रोशन हो सके.इस मौके पर सहायक अपर समाहर्ता कृतिका मिश्रा ने नए मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. बता दें कि विगत लोक सभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत काफी कम थी जिस को लेकर इस बार डीएम विजय प्रकाश मीणा ने जिले भर में लगातार समावेशी स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु कई कार्यक्रम चला रहे हैं
जिससे आगामी लोक सभा चुनाव में मधेपुरा का मत प्रतिशत करीब 75 से 80 प्रतिशत हो सके और मधेपुरा का नाम प्रदेश हीं नहीं बल्कि पूरे देश में रोशन हो सके. वहीं कार्यक्रम के मौके पर मधेपुरा के डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने बताया कि आज एमपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में नए बने मतदाताओं को मत प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदान में बढ़ चढ़ का हिस्से लेने हेतु समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि जहां जिस बूथ पर मत प्रतिशत कम है उसे बढ़ाया जा सके हालांकि डीएम विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन में जिले के अलग अलग जगहों पर भी जिला प्रशासन टीम के द्वारा जन जागरूकता अभियान एक मुहिम के तरह चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मत प्रतिषद बढ़ सके और मधेपुरा का नाम रोशन हो सके.
इस कार्यक्रम के मौके पर कॉलेज के सचिव एमडी इफ्तखार अहमद रहमानी, प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर निशि लता, प्राध्यापक जाहिदा तबस्सुम,खालिदा खातून,कुमारी नीतू रानी,के अलावे शिक्षेक्तर कर्मी आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार,ललन कुमार, डीईओ एमडी सईद अंसारी,जिला कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल यादव, स्वीप नोडल अधकरी कुमारी निकिता,बाल संरक्षक अधिकारी विजेता रंजन,सोनी राज, एमडीएम डीपीएम मिथलेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.
Comments are closed.