मधेपुरा:मुरलीगंज प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघी में जलती किताबें, शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघी में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सरकारी किताबों को जलाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। इस मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) अभिषेक कुमार शनिवार को विद्यालय पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया।सूत्रों के अनुसार, बीते 25 सितंबर को, जब विद्यालय बंद था, प्रधानाचार्य ने स्कूल के पीछे सरकारी किताबों के दो ढेरों में आग लगाई।
जलते हुए किताबों से उठते धुएं को देखकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इस कृत्य को लेकर अपनी गहरी नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने तत्काल उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी, क्योंकि बच्चों के लिए पर्याप्त किताबें न होने के बावजूद स्कूल की पुस्तकें जलाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 2023-24 सत्र की सरकारी किताबें जल रही थीं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही घटना ने व्यापक चर्चा छेड़ दी।
वीडियो में नाइट गार्ड भी दिखाई दे रहा है, जिसने स्वीकार किया कि उसे प्रधानाचार्य द्वारा किताबें जलाने के निर्देश दिए गए थे। हालाँकि, प्रधानाचार्य ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। जांच के दौरान, डीपीओ अभिषेक कुमार ने विद्यालय परिसर में जली हुई किताबों की राख के ढेर का निरीक्षण किया और छात्रों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। ग्रामीणों ने इस घटना को बच्चों की शिक्षा के प्रति एक गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की जाँच जारी है, और इसके परिणामस्वरूप क्या कदम उठाए जाएंगे, यह देखना बाकी है।
Comments are closed.