:पुलिस के लिए चेन झपटमारों की खुली चुनौती
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह लगातार सक्रिय है पुलिस के नाक के नीचे से चैन स्नैचिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है ।
दरअसल मुरलीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चेन स्नेचिंग की घटना सामने आ रही है हाल ही में मुरलीगंज थाना परिसर से सटे शिव मंदिर के बगल में एक परिसर में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षिका से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया उसके ठीक दो-चार दिन बाद ही मुरलीगंज गोसाई टोला में गैस एजेंसी के समीप भी बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे डाला यह सभी मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा और न ही किसी बदमाशों की गिरफ्तारी हो सकी की एक बार फिर बीती रात देर शाम को नगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 गोसाई टोला मोहल्ला में एक दरोगा की मां के साथ चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया ।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोसाई टोला निवासी दरोगा कुंदन कुमार की मां अपने घर के बाहर टहल रही थी इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उतरा और पहले इधर-उधर रेकी की उसके बाद दरोगा की मां से किसी मुकेश कुमार के घर का पता पूछने के बहाने नजदीक गया और गले से सोने की चेन झपटकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वही लगातार हो रहे चेन स्नेचिंग की घटना से शहर में दहशत का माहौल है तो पुलिसिया कार्रवाई के प्रति आक्रोश भी है।अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुरलीगंज पुलिस इस तरह के घटना पर विराम लग पाती है और मुरलीगंज में सक्रिय हो चुके जैन स्नेचिंग गिरोह को दबोच पता है या नहीं ।
Comments are closed.