इस दौरान पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव का बिना नाम लिए हीं कहा मुझे मात्र दो सीट दीजिए मैं आपसे करता हूं अपील, हमेसा पप्पू आपके दुख और सुख में रहा है मौजूद.
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में आज जन अधिकार पार्टी की ओर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां कोसी क्षेत्रीय कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे .कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सबसे पहले लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं मुझे मात्र दो सीट दे दिया जाय
मैं हमेशा आपके दुख और सुख में खड़ा उतरने का काम किया हूं, हमेशा महागठबंधन के साथ कड़ी से कड़ी मिलाकर विचारो के साथ खड़ा रहा हूं,जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आपके सरकार में ना महिला को सम्मान मिला ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और कोई पैकेज मिला उन्होंने कहा कि हमारा कोसी और सीमांचल सबसे बड़ा पिछड़ा इलाका है और सदियों से रहा है मैं मांग करता हूं कोसी और सीमांचल को एक अलग से स्टेटस की जरूरत है सबसे ज्यादा कोसी और सीमांचल में बेरोजगारी गरीबी आदि समस्या है यहां से लगातार लोग पलायन भी करते हैं
इतना हीं नहीं उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई उद्योग नहीं है मोदी जी ने सभी कारखाना को बेच दिए है . इस दौरान मंच से पप्पू ने कहा कि आज स्थिति यह है कि हर दल के साथ दलाल चलता है फॉरचुनर और बड़े बड़े लग्जरी गाड़ी दौरता है लेकिन पप्पू के साथ सिर्फ अच्छे विचार के नेक इंसान चलता है और मैं कभी ऐसे लोगों तर्जी भी नहीं देता हूं और ना कभी दूंगा .
Comments are closed.