मधेपुरा: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की बिगाड़ी हालात,सदर अस्पताल हुआ पानी हीं पानी बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न….
: शहर में कई वर्षो से ध्वस्त है नाला,जल निकासी की नहीं है व्यवस्था,चारो तरफ बनी रहती जल जमाव की स्थिति:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की बिगाड़ी हालात,सदर अस्पताल भी हुआ पानी हीं पानी,अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड समेत सभी वार्डो में घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात हुआ उत्पन्न,मरीजों में अफरातफरी का है माहोल. दरअसल पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है चारो तरफ पानी हीं पानी नजर आ रहा है .
बता दें कि शहर में कई वर्षो से सभी नाला ध्वस्त है कई बार नगर परिषद अधिकारी से लेकर मधेपुरा जिलाधिकारी को भी इस दिशा में अवगत कराया गया लेकिन कोई भी पदाधिकारी ध्यान नहीं दिए नतीजा आज शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गया है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण पूरे शहर की पानी सदर अस्पताल में घुस गया है जिधर देखे उधर पानी हीं पानी नजर आएगा.
वहीं सदर अस्पताल भी हुआ पानी हीं पानी, एमरजेंसी वार्ड समेत सभी वार्डो में जमा पानी के कारण मरीजों को हो रही है भारी परेशानी.शहर में कहीं भी जल निकासी की नहीं है मुकमबल व्यवस्था जिस कारण पूरा शहर हुआ जलमग्न. वहीं जिला मुख्यालय के विभिन्न सड़क पर बह रहा है घुटने भर पानी आने जाने वाले राहगीर को भी हो रही है भारी परेशानी. हालांकि जलजमाव की स्थिति को देखते हुए पानी निकालने के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर पंप के सहारे पानी निकासी की व्यवस्था किया जा रहा है.
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवनीत चंद्रा ने बताया कि अत्यधिक मूसलाधार बारिश होने के कारण अस्पताल परिसर में हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है . लेकिन मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी निकाला जा रहा है. जल्द स्थिति में सुधार हो जाएगा.हालांकि अस्पताल प्रबंधन जो कहें लेकिन अस्पताल में हल्की बारिश हो या फिर मूसलाधार बारिश हमेशा सदर अस्पताल पानी में हीं डूबा रहता है ये कोई नया मामला नहीं है.
Comments are closed.