मधेपुरा :अपराधी हुए बेखौफ, रजनीगंधा-तुलसी का पैसा मांगने पर कार सवार बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
मधेपुरा :अपराधी हुए बेखौफ, रजनीगंधा-तुलसी का पैसा मांगने पर कार सवार बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
:जांच में जुटी पुलिस,
:व्यापारी खौफ में जिंदगी जीने पे मजबूर
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा में लगातार अपराधी होते जा रहे हैं बेलगाम। आए दिन लगातार मधेपुरा पुलिस प्रशासन को खुलेआम बेलगाम अपराधियों के द्वारा चुनौती पे चुनौती देते आ रहे हैं ,लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।इसी दौरान बेलगाम अपराधी ने एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया है।
ताजा मामला मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज का है जहाँ कार सवार बेखौफ बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को रजनीगंधा का पैसा मांगने पर गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बिहारीगंज अंतर्गत पररिया पंचायत के लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड नंबर 12 निवासी अवध किशोर मेहता अपने घर पर ही किराना का दुकान चलाते हैं। अपने दुकान पर बैठे थे कि इतने में ही एक चार चक्का वाहन पर सवार कुछ लोग आये और उनसे रजनीगंधा तुलसी लिया, वही पैसा मांगते ही वाहन में पीछे बैठे एक शख्स ने उनपर गोली चला दिया।
हो हल्ला मचाने पर आस पास के लोग जबतक वहाँ पहुँचे वो लोग हथियार लहराते हुए बिहारीगंज की ओर भाग निकले। परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से जख्मी को बिहारीगंज सीएचसी में भर्ती करवाया जहाँ से प्राथमिक ईलाज कर बेहतर ईलाज के लिए उन्हें जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गोली जख्मी के बायीं तरफ के गाल को छूते हुए निकल गयी है।
चिकित्सकों के अनुसार जख्मी खतरे से बाहर है। इधर घटना कि सूचना मिलते ही बिहारीगंज थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में जुट गयी है।इधर घटना को लेकर बिहारीगंज प्रभारी थाना अध्यक्ष जया कुमारी ने बताया कि कार सवार लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। फिल्हाल जख्मी का ईलाज मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
Comments are closed.