:दोस्त के घर गया था युवक, परिजन जता रहे है हत्या की आशंका।
:परिवार वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल,गांव में छाया मातमी सन्नाटा।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम दरगाह के समीप शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है। सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ग्वालपाड़ा थाना को दी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया।
मृतक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो चामगढ़ वार्ड आठ निवासी सुबोध मंडल के पुत्र अमरनाथ मंडल (35) के रूप में हुई। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनकी बहन कंचन देवी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे अमरनाथ मुझे ससुराल छोड़ने के लिए सिमराही जा रहा था।
मधेपुरा में अमरनाथ के मोबाइल पर एक फोन आया। जिसके बाद वह मुझे बस पर बैठा दिया और बोला कि तुम इसी से चली जाओ। मुझे पहाड़पुर से फोन आया है, वहीं जा रहे हैं। इसके बाद वह पहाड़पुर चला गया। मैं भी अपने ससुराल चली गई। शाम में पापा से अमरनाथ की बात हुई तो बताया कि पहाड़पुर में अपने दोस्त संतोष के घर पर हैं, सुबह में आएंगे। सुबह में जानकारी मिली कि उसका शव ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में श्याम दरगाह के पास सड़क किनारे मिला है।
उन्होंने कहा कि उनके भाई की हत्या की गई है। उनके सिर और चेहरे पर जख्म के निशान है। घटना के बाद उसके दोस्त संतोष का मोबाइल ऑफ है। उन्होंने इस मामले की गहनता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि श्याम दरगाह के पास सड़क किनारे युवक का शव और एक बाइक बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या की गई है। परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.