मधेपुरा: डीएम ने अलग हीं अंदाज में अनोखे तरीके से मनाया समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान।
मधेपुरा: डीएम ने अलग हीं अंदाज में अनोखे तरीके से मनाया समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान।
:पहले मतदान फिर करे जलपान – डी. एम
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / एक अलग हीं अनोखे तरीके से मधेपुरा में मनाया जा रहा है समावेशी स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान।आज जिला मुख्यालय के बीएन मंडल स्टेडियम मैदान में जिला स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम प्रिंस कुमार के नेतृत्व व डीएम विजय प्रकाश मीणा के अध्यक्षता में स्वस्थ रहे मतदान करें, कार्यक्रम के तहत योग कार्यक्रम भी आयोजित की गई
जिसमे डीएम के अलावे दर्जनों अधिकारी समेत स्थानीय लोगों ने भाग लिया और कई घंटो तक योग और आलाेम विलोम किया। इस मौके डीएम विजय प्रकाश मीणा ने मौजूद सभी अधिकारी समेत लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समावेशी स्वीप कार्यक्रम के दौरान लोक तंत्र की मर्यादा को रखते हुए बिना किसी भेद भाव के निर्भिग होकर मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाया । इस मौके पर डीएम विजय प्रकाश मीणा ने मौजूद अधिकारी और स्थानीय जिले वासी से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर करें जलपान।
Comments are closed.