मधेपुरा: बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के बीच दो गुटों में हुई जमकर मारपीट,कई छात्र-छात्राएं हुए घायल, छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर हुआ विवाद मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस.
:अभ्युदय 2023 खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के बीच दो गुटों में जमकर हुई मारपीट इस मामले में सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज:
:मधेपुरा और सहरसा फेकल्टी के बीच चल रहा था बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में देर रात छात्रों के बीच दो गुटों में जमकर हुई मारपीट,इस दौरान कई छात्र-छात्राएं हुए गंभीर रूप से घायल. मामले को लेकर सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज,मामले की अनुसंधान में जुटी पुलिस.दरअसल मधेपुरा के बी पी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में प्रमंडलीय स्तर पर चल रहे अभ्युदय 2023 खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के बीच दो गुटों में जमकर हुई मारपीट इस दौरान कई छात्र-छात्राऐं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,
बताया जा रहा है कि खेल के दौरान मधेपुरा टीम के कुछ छात्रों ने सहरसा टीम की छात्राओं पर फब्तियाँ कसनी शुरू कर दी, अपनी टीम की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार होता देखकर सहरसा के छात्रों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो मधेपुरा के छात्रों ने उन पर हमला बोल दिया जहां मौजूद छात्र-छात्राओं को दौरा दौरा कर बुरी तरह पीटने लगे . मारपीट की इस घटना में सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के ईसीई सातवें सेमेस्टर के छात्र राजू कुमार और आशीष कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए, छात्र नंदिनी, हर्षिता, संजना आदि ने बताया कि आज शिक्षकों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता चल रही थी जिसमें मधेपुरा की टीम हार गई,
मैच खत्म होते ही मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र उनके साथ छेड़खानी एवं दुर्व्यवहार करने लगे,जिसकी विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट पर उतारू हो गए .वहीं सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्राओं का आरोप है कि मारपीट की घटना के दौरान वहां मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण भी मौजूद थे .लेकिन किन्हीं ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा
इस घटना को लेकर सिंघेश्वर थाना में मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सौरभ सिंह और विनीत सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है .वहीं इस मामले को लेकर सिंघेश्वर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.
Comments are closed.